Haryana Screen Blog News From DIPR Haryana Regarding Karnal Event Harvinder Kalyan
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा महापुरुषों की सीख ही बताती है सफलते के गुर
करनाल के असंध की रोड़ धर्मशाला में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने रविवार को करनाल के असंध में रोड़ समाज अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की[ उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे संत-महापुरुषों की सीख पर चलते हुए समाज हित में कर्तव्य पथ पर चलें। इस अवसर पर उन्होंने रोड़ धर्मशाला असंध के लिए 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में असंध के विधायक श्री योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि संत-महापुरुष सर्व समाज के होते हैं[ उनका जीवन समाज और मानवता को समर्पित होता है[ हमें अपने महापुरुषों के विचारों के साथ जुड़कर आगे बढ़ना होगा[ उन्होंने कहा कि आज 26 गांवों ने इकट्ठा होकर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, यह बहुत खुशी की बात है[ नौजवानों को यह भाव रखना चाहिए कि आज हम जहां भी हैं, यह सब हमारे बुजुर्गों की तपस्या की वजह से है और हम आज जो मेहनत करेंगे वो आने वाली पीढ़ी के काम आएगी।
श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि नौजवान किसी काम को छोटा न समझे। उन्होंने युवाओं से आह्वाहन किया कि वे मेहनत के मार्ग से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के मेहनत के दम पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्हीं की कार्यशैली को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं और प्रदेश लगातार तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न गांवों से आए हुए रोड़ समाज के लोग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
