Monday, December 2, 2019

हरियाणा के प्रत्येक थाने में 2-2 पीसीआर उपलब्ध करवाई जाएगी

जल्द ही खरीदे जायेंगे 400 से अधिक वाहन 
जरूरतमंद महिलाओं की सुरक्षा पर हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज का बयान 

चंडीगढ़: 2 दिसम्बर 2019: (हरियाणा स्क्रीन ब्यूरो)::
हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं एवं लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक थाने में 2-2 पीसीआर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही 400 से अधिक वाहन खरीदे जाएंगे।

श्री विज ने कहा कि पूरे हरियाणा की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है ताकि राज्य में कोई भी आपराधिक तत्व कहीं पर भी को असामाजिक गतिविधि को अंजाम न दे सके। पुलिस को सांय के समय समुचित गश्त करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए राज्य में जल्द ही डायल 100 सेवा शुरू होगी, इसके लिए जल्दी ही पुलिस विभाग की बैठक बुलाई जाएगी।
गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए कैग मुद्दे पर पब्लिक अकाऊंट कमेटी जांच करेगी, जिसके बाद यदि कोई भी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को संविधान एवं कानूनी प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए सभी आरोपों की गहन जांच के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment