Emailed on Wednesday 14th January 2026 at 7:59 PM Regarding Maghi Mela Shri Muktsar Sahib
इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज है श्री मुक्तसर साहिब की पवित्र भूमि
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लिया
*हरियाणा सरकार की उपलब्धियों का भी विवरण दिया
*पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की भी आलोचना की
*कहा-जनता से किए गए वादे केवल कागजों पर ही पूरे किए
* कहा आपदा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करते नजर आए ।
* दोहरे इंजन वाली सरकार से विकास की गति कई गुना बढ़ जाती है-मुख्यमंत्री
चंडीगढ़: 14 जनवरी 2026: (मीडिया लिंक 32//हरियाणा सरकार डेस्क)::
श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित सदियोंपुराणा माघी का मेला इस बार भी सियासी शक्ति प्रदर्शन और राजनीतिक जंग अखाडा बना ही महसूस हुआ। तकरीबन सभी सियासी नेताओं ने एक दुसरे पर निशाने भी कसे और उपलब्धियों का ज़िक्र भी किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा सिर्फ पड़ोसी राज्य ही नहीं हैं, बल्कि दोनों के बीच खून का रिश्ता और भाईचारा है। हरियाणा के लोगों को पंजाब से गहरा लगाव है। पंजाब में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब पंजाब के लोग संकट में थे, तब हरियाणा के लोगों ने छोटे भाई की तरह हर संभव तरीके से पंजाब की मदद की। यही हमारी संस्कृति और परंपरा है।
पंजाब में इस बार भी यह बहुत विशाला मेला था। इतिहास की चर्चा के साथ साथ मौजूदा दौर की भी बातें हुईं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित माघी मेले में उपस्थित जनता को संबोधित कर रहे थे। श्री मुक्तसर साहिब की पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि इस पवित्र और ऐतिहासिक स्थान पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। श्री मुक्तसर साहिब की पवित्र भूमि इतिहास के स्वर्ण पन्नों में दर्ज है। यहां चालीस युओढ़यों ने मुक्ति का सम्मान भी प्राप्त किया और वह भी अपनी क़ुरबानी देकर। उनकी कूटरबानी को श्री गुरु गोबिंद सिन ने भी बहुत सबन्हि दिया और गले से लगाया। इन योद्धाओं ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चरणों में प्राणों की आहुति दी दूर अपनी भूल नख्शा ली थी।
श्री मुक्तसर साहिब की यह भूमि हमें सिखाती है कि मुक्ति केवल मृत्यु के बाद ही नहीं, बल्कि सत्य के मार्ग पर चलकर और अन्याय के विरुद्ध खड़े होकर भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर सभी को बधाई भी दी।
क़ुरबानी की गाथा याद दिलाने वाले इस माघी मेले के सुअवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में प्राकृतिक आपदा के दौरान यहां के सत्ताधारी नेताओं ने जनता की पीड़ा नहीं देखी, हरियाणा की जनता ने आपदा के समय पंजाब का साथ दिया, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री उस कठिन समय में कहीं नजर नहीं आए। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने पंजाब की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं। इतना ही नहीं , आपदा के समय वे अपनी जिम्मेदारी से भी बचते नजर आए।
हरियाणा के लोगों के लिए अर्जित उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से 217 वादे करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिनमें से 54 वादे एक साल के भीतर पूरे किए जा चुके हैं। शेष 163 वादों पर तेजी से काम चल रहा है । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जनता से किए गए वादे केवल कागजों पर ही पूरे किए हैं।
इसी सिलिसले में उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव में एमएसपी पर 24 फसलों की खरीद का वादा किया था , जिसे पूरा किया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर हो रही है। किसानों को 48 घंटों के भीतर भुगतान कर दिया जाता है और किसी भी कारण से देरी होने पर ब्याज भी दिया जाता है।
आम आदमी पार्टी की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तब हरियाणा और पंजाब के किसानों पर पराली जलाने का आरोप लगाया गया था । अब पंजाब में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए चार साल हो गए हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जबकि दूसरी ओर हरियाणा सरकार पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों पर सब्सिडी के अलावा किसानों को प्रति एकड़ 1200 रुपये का प्रोत्साहन दे रही है ।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार घर की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की सहायता भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत बहनों और बेटियों को 2100 रुपये की मासिक सहायता भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब आए, तो मजदूरों ने शिकायत की कि उन्हें एमजीएनआरईजीए के तहत उनके अधिकार नहीं मिल रहे हैं और जानकारी से पता चला कि कई ग्राम पंचायतों में गबन हो रहा था और इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब सरकार मजदूरों को अधिकार प्रदान करने के लिए वीबी जी राम जी अधिनियम लेकर आई, तो पंजाब सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें न तो तथ्य थे, न तो आंकड़े और न ही सुझाव। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार भी इस योजना का विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है, चाहे वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो या फसल क्षति के लिए मुआवजा। सरकार ने हाल ही में हुई बारिश से घरों और पशुधन को हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में 5 करोड़ रुपये दिए हैं । इसी तरह, फसल क्षति के लिए किसानों के खातों में 116 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। इस तरह पिछले 11 वर्षों में किसानों को लगभग 15,500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं ।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार जरूरतमंद परिवारों की रसोई में 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में चिरायु योजना को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाया है, जिससे लोगों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि दोहरी इंजन वाली सरकार से विकास की गति कई गुना बढ़ जाती है।
इसी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा महासचिव तरुण चुघ, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व सांसद महारानी प्रीनीत कौर, पूर्व मंत्री सरदार मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह सोढ़ी, सरदार दयाल सिंह सोढ़ी, राहुल सिद्धू और अनिल सरीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जनता भी इस मौके पर बहुत बड़ी संख्या में शामिल हुई।

No comments:
Post a Comment