Thursday, June 24, 2021

नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी के खिलाफ विशेष आयोजन

 हरियाणा सरकार 26 जून 2021 को मनाएगी अंतर्राष्ट्रीय दिवस 


चंडीगढ़: 23 जून 2021: (हरियाणा स्क्रीन ब्यूरो):: 

नशे ने पूरी दुनिया को अपनी जकड़ में ले रखा है। हर तरफ नशा अपना जाल फैलाता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए उठाए जाते कदम आम तौर पर धीरे धीर नाकाम होते चले जाते हैं। युवा वर्ग इसकी चपेट में आता जा रहा है। नशे की न जाने कितनी तेज़-तरार किस्में अलग अलग नामों और रूपों के साथ आई और अपना विकराल रूप दिखाती गयीं।   चंगुल में आया युवा वर्ग इससे मुक्त न कराया जा सका। 

Courtesy Photo 
अब पहल की है हरियाणा सरकार ने। हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 26 जून 2021 को ‘नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाएगा। इस दिन युवाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विश्वभर में प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 

इस दिन नशे के खिलाफ विशेषकर युवा वर्ग में चेतना फैलाई जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करने पर रोक लगाई है, इसलिए शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को सोशल मीडिया से संदेश भेजकर, बैनर-होर्डिंग आदि माध्यमों से समाज को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक करें। लोगों को नशे के अवैध उत्पादन और उनके सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने तथा इसकी अवैध तस्करी और इससे जुड़े खतरों के बारे में लोगों को अवगत कराना है।

   अच्छा हो अगर समाज के सभी वर्ग भी इस अभियान  एकजुट हो कर इसमें सहयोगी बनें। 

No comments:

Post a Comment