Sunday, May 28, 2023

25 लाख रु. से सामुदायिक भवन में ई लाइब्रेरी का शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कर्तव्यपथ पर आगे बढ रहा है देश : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा


चंडीगढ़
: 28 मई 2023: (कार्तिका सिंह//हरियाणा स्क्रीन डेस्क)::

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ रहा है। राज्यमंत्री ने कैथल के गांव कलायत में आज कहा कि गरीबों एवं वंचितों के उत्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए  बहुत ी बातें कहीं जिनमें सबंधित तथ्य और आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए। 

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत विधानसभा के गांव सारण में ग्रामीणों संग मन की बात भी पूरे ध्यान से सुनी और लोगों को भी इस तरफ अग्रसर किया। 

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ रहा है। राज्यमंत्री ने कैथल के गांव कलायत में आज कहा कि गरीबों एवं वंचितों के उत्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हर आयु वर्ग की उम्मीदों पर काम करते हुए विश्वास को बढ़ाने का काम किया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम जन-जन की आवाज ही नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं और उनके प्रेरक प्रसंग आमजन तक पहुंचाने का माध्यम बना है, जिसका करोड़ों लोगों को फायदा पहुंच रहा है।

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों के बीच सुनने के लिए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कलायत विधानसभा के गांव सारण के बूथ संख्या 125 पर राजकीय उच्च विद्यालय में पहुंची। सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक ऐसे अभियान के तौर पर सामने आया है, जो चुनौतियों का सामना कर रहे हर आयु वर्ग की उम्मीदों, सपनों को भरोसा देने वाला बना है। देश की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व आमजन को खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा देने का बड़ा माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य आमजन के जीवन में सहूलियत लाना है, इसके लिए न केवल सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि आमजन को साथ लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। घर-घर शौचालय, घर-घर जल पहुंचाने से लेकर आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया और आज इसका बड़ा बदलाव आम आदमी महसूस कर रहा है।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने महान क्रांतिकारी, भारत माता के वीर सपूत, हिंदू महासभा के सह संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर जी की जन्मजयंती की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। अंग्रेज़ों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के ऐतिहासिक चिन्ह सेंगोल को उन्होंने 75 साल बाद देश की संसद में स्थापित करके देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। 

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव सारण के सामुदायिक भवन में ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये से स्थापित होने वाली ई लाईबे्ररी युवाओं, स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं को तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।