Thursday, December 1, 2022

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यालय का उदघाटन करेगे 2 दिसंबर को

 1st December 2022 at 5:56 PM

3 दिसंबर को ज्योतिसर में पूजा अर्चना के साथ हवनयज्ञ भी

कुरुक्षेत्र: 1 दिसंबर 2022: (Ashri Pawan//हरियाणा स्क्रीन)::

हिमाचल सरकार के शहरी एवम विकास कैबिनेट मंत्री एवम हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज, भाजपा हरियाणा प्रदेश के महामंत्री मोहन लाल बाड़ोली,सांसद नायब सैनी,विधायक सुभाष सुधा,पूर्व विधायक एवम हरियाणा भाजपा के महासचिव डॉ पवन सैनी व जिला प्रधान रवि बतान कल 2 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे यूनिवर्सिटी शहर बाई पास रोड स्थित  प्रोफेसर कालोनी स्ट्रीट नम्बर एक मे भारतीय जनता पार्टी जिला कुरुक्षेत्र बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यालय का उदघाटन करेगे। 

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन आश्री व सह संयोजक अशोक जाड़यु ने बताया कि इस अवसर पर  हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आत्म प्रकाश मनचंदा ,रतन लाल बंसल, पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी अधिवक्ता ,  वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बजाज ,कुरुक्षेत्र लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष धर्मबीर डागर,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मबीर मिर्जापुर व डॉ शकुंतला शर्मा,भाजपा नेत्री रीता गोयल,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य रविंदर सांगवान,जिला महासचिव सुशील राणा,सुनील चौधरी,  भाजपा हरियाणा प्रदेश के मीडिया प्रमुख संजय शर्मा, सामाजिक अधिकारिता  व न्याय  विभाग के सदस्य सूरजभान कटारिया , वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र  सिंघला ,जिला सचिव रेणु खुंगर,जिला महासचिव अन्नू माल्याण,आई टी सेल प्रमुख विक्रम शर्मा, थानेसर मंडल प्रेजिडेंट दीपक चौहान एडवोकेट, उमा शंकर,ज्योति खंगवाल, मीडिया प्रभारी विनीत कबातरा,विनीत बजाज, रामधारी शर्मा,सुरेन्द्र डोगरा,सुभाष भुस्तला,सुरेन्द्र इशाकपुर, राम नारायण मदान, विजय मल, सह संयोजक सचिन मित्तल संजीव जुल्का, खेता राम राठौर बाखली, जसबीर सिंह एडवोकेट,

हरदीप पिपली,नरेन्द्र सैनी बाबैन,राजबीर राणा नलवी,साधु सिंह सैनी,सत प्रकाश शर्मा लाडवा,,डॉ शीशपाल शर्मा,धर्मपाल पपनेजा, अमित रोहिला,अजय बाबैन,  फतेह चंद गांधी ,डॉ मदन खन्ना,अशोक शर्मा,परवीन गौत्तम, डॉ अश्वनी गौत्तम  , वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश  भारद्वाज,  भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रधान  रूबल शर्मा ,प्रकृति आश्री, विरेन्दर शर्मा , जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन गुरदयाल कडॉमि,गुरदयाल स्नेहड़ी, पूर्व चेयरमैन देवी शर्मा आदि अनेक भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि हिमाचल के मंत्री सुरेश भारद्वाज का इस के बाद 4 बजे  शाम को के डी बी जोरो शोरो से वेलकम किया  जाएगा। साढ़े 5 बजे मंत्री जी सांध्यकालीन आरती में बतौर मुख्यातिथि पहुंचेगे। के डी बी के सदस्य व के डी बी के कार्यकारी अधिकारी चन्द्रकान्त  कटारिया ने बताया कि इस बाद मंत्री सुरेश भारद्वाज ऐतिहासिक ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

3 दिसंबर शनिवार को प्रातः 8 बजे मंत्री जी भगवान श्रीकृष्ण की ऐतिहासिक भूमि ज्योतिसर में पूजा अर्चना के साथ साथ हवनयज्ञ में आहुति भी डालेंगे। इस के बाद वे श्रीदेवी कूप भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेगे।  सुप्रशिद्ध श्री कृष्ण संग्रहालय, गीता धाम आश्रम व पेनोरमा का अवलोकन भी करेगे।

Ashri Pawan <ashripawan@gmail.com>


Sunday, May 8, 2022

कैबिनेट ने ठेकेदार पंजीकरण नियम-2022 को दी मंजूरी

उद्देश्य पारदर्शिता लाना और सहुलियत के लिए ठेकेदारों को सिंगल विंडो प्रदान करना


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में पारदर्शिता लाने और कारोबार की सहुलियत के लिए ठेकेदारों को सिंगल विंडो उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के साथ काम करने के इच्छुक ठेकेदारों के काम में बढ़ेगी रफ्तार 

चंडीगढ़: 6 मई 2022: (हरियाणा स्क्रीन ब्यूरो)::

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में पारदर्शिता लाने और कारोबार की सहुलियत के लिए ठेकेदारों को सिंगल विंडो उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के साथ काम करने के इच्छुक ठेकेदारों के पंजीकरण के लिए ठेकेदार पंजीकरण नियम-2022, हरियाणा लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।  

नियमों के अनुसार, अब हरियाणा इंजीनियरिंग वक्र्स (एचईडब्ल्यू) पोर्टल पर ठेकेदारों की आईडी सृजित करना अनिवार्य होगा। हालांकि, पंजीकरण भी बेहतर होगा ताकि निविदाएं आमंत्रित करते समय प्रामाणिकताओं (क्रेडेंशियल्स) के सत्यापन की आवश्यकता और इसमें लगने वाले समय को कम करने के लिए सक्षम ठेकेदारों की तैयार सूची उपलब्ध हो सके। साथ ही, ठेकेदार के प्रदर्शन का मूल्यांकन प्रत्येक पूर्ण कार्य के लिए अंक देकर और एक गतिशील ‘रेटिंग’ उत्पन्न करके किया जाएगा।

हालांकि ठेकेदारों द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन करना वैकल्पिक है, लेकिन हरियाणा सरकार के किसी भी विभाग, बोर्ड, सोसायटी आदि में काम करने वाले प्रत्येक ठेकेदार के लिए कुछ मूल जानकारी दर्ज करते हुए एचईडब्ल्यू पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनाना आवश्यक है। हरियाणा में किसी भी जगह काम करने वाले हर ठेकेदार की एक विशिष्ट ठेकेदार आईडी तैयार करने के लिए यह आवश्यक है। सभी ठेकेदारों को लॉगइन अकाउंट बनाना होगा और ‘प्रोफाइल समरी’ दस्तावेज प्राप्त करने होंगे।

इससे पंजीकृत योग्य ठेकेदारों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें बयाना राशि जमा (ईएमडी) के भुगतान से छूट दी जाएगी। ऐसे ठेकेदार, जो एचईडब्ल्यू पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, वे निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, लेकिन वे ईएमडी छूट का लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे और इन ठेकेदारों को किसी विशेष कार्य के लिए निर्दिष्ट राशि के लिए बोली के हिस्से के रूप में ईएमडी जमा करवानी होगी। प्रत्येक कार्य के पूरा होने के बाद ठेकेदार के प्रदर्शन का निरीक्षण और मूल्यांकन किया जाएगा।

थ्रेशोल्ड लिमिट स्कोर (अर्थात उनके प्रदर्शन स्कोर में 70 प्रतिशत) से नीचे आने वाले किसी भी पंजीकृत ठेकेदार को एचईडब्ल्यू पोर्टल पर स्वत: डी-रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा। किसी भी विभाग, बोर्ड, सोसायटी से संबंधित जानकारी के लिए पंजीकृत ठेकेदारों की सूची एचईडब्ल्यू पोर्टल  (works.haryana.gov.in)  पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रोफाइल समरी दस्तावेज को प्रत्येक बोली दस्तावेज में अनिवार्य शर्त के रूप में शामिल किया जाएगा और भविष्य में आमंत्रित की जाने वाली निविदाओं का हिस्सा बनाया जाएगा। इसलिए प्रत्येक प्रस्तुत बोली के लिए तकनीकी मूल्यांकन के हिस्से के रूप में सभी ठेकेदारों को एचईडब्ल्यू पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आमंत्रित की जाने वाली सभी निविदाओं के लिए एचईडब्ल्यू पोर्टल का ‘प्रोफाइल समरी’ दस्तावेज संलग्न करना होगा। यदि ठेकेदार बोली के साथ ‘प्रोफाइल समरी’ दस्तावेज की प्रति जमा करने या अपलोड करने में विफल रहता है तो एचईडब्ल्यू पोर्टल के लॉन्च के बाद आमंत्रित की जाने वाली सभी निविदाओं के लिए प्रस्तुत बोलियों को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।


Monday, January 24, 2022

हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित

खुद को अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आइसोलेट किया 

चंडीगढ़: 24 जनवरी 2022: (हरियाणा स्क्रीन ब्यूरो)::

कोविड का खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब कोरोना नए नए रंग रूप बदल कर सामने आ रहा है। अब नई खबर ई है हरियाणा से जहाँ बिजली और जेल मंत्री चौधरी रंजीत सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 

हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस सम्बन्ध में तुरंत एक्शन लेते हुए शुरूआती लक्षणों के बाद उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आइसोलेट कर लिया है। साथ ही, अपने सप्ताहभर के अगले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने पिछले दो-तीन दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवा लें। बता दें कि रणजीत सिंह कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने अपने निजी स्टॉफ और सिक्योरिटी जवानों को भी अपना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।