Showing posts with label Vishvas Foundation. Panchkula. Show all posts
Showing posts with label Vishvas Foundation. Panchkula. Show all posts

Monday, May 24, 2021

विश्वास फाउंडेशन ने डीसी पंचकूला को दिए 500 आक्सीमीटर

24th May 2021 at 3:28 PM

एक हजार बैटरी सेल्स और 2050 मेडिसिन किट्स भी दिए 


पंचकूला
24 मई 2021: (हरियाणा स्क्रीन)::

विश्वास फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के इन कठिन दिनों में सेवा कार्यों की कड़ी के चलते गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सोमवार 24 मई को पंचकूला के डीसी मुकेश कुमार आहूजा को 500 आक्सीमीटर, एक हजार बैटरी सेल्स और 2050 कोरोना मेडिसिन किट्स हैंड ओवर किए।

ये सामान विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास, राज बंसल, उनके साथ मौजूद इन्सीडेंट कमांडर डॉक्टर विशाल सैनी व  सविता अग्रवाल, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला की मौजूदगी में डीसी को दिया गया।

डीसी पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्वास फाउंडेशन के स्तर पर जिला प्रशासन को समय समय पर दी गई मदद के लिए खुले शब्दों में सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाओं की भी अलग भूमिका रहती और विश्वास फाउंडेशन ने देश हित में जिम्मेदारी को हमेशा बखूबी निभाया है। बता दें कि विश्वास फाउंडेशन इससे पहले भी कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन पंचकूला, पंचकूला के सिविल अस्पताल समेत डिमांड अनुसार जरूरी सामान डोनेट करता आ रहा है।

इस पोस्ट को पंजाब स्क्रीन पंजाबी में भी पढ़िए 

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਨੇ 500 ਆਕਸੀਮੀਟਰ ਡੀਸੀ ਪੰਚਕੂਲਾ ਨੂੰ ਡੋਨੇਟ ਕੀਤੇ