खुद को अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आइसोलेट किया
चंडीगढ़: 24 जनवरी 2022: (हरियाणा स्क्रीन ब्यूरो)::
कोविड का खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब कोरोना नए नए रंग रूप बदल कर सामने आ रहा है। अब नई खबर ई है हरियाणा से जहाँ बिजली और जेल मंत्री चौधरी रंजीत सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस सम्बन्ध में तुरंत एक्शन लेते हुए शुरूआती लक्षणों के बाद उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आइसोलेट कर लिया है। साथ ही, अपने सप्ताहभर के अगले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने पिछले दो-तीन दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवा लें। बता दें कि रणजीत सिंह कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने अपने निजी स्टॉफ और सिक्योरिटी जवानों को भी अपना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
No comments:
Post a Comment