Thursday, January 23, 2025

नए आपराधिक कानूनों पर विशेष कानूनी ग्रंथों का विमोचन

चंडीगढ़: 23 जनवरी 2025: (मीडिया लिंक रविंद्र/ /पंजाब स्क्रीन)::

आज यहां पंजाब एवं  हरियाणा उच्च न्यायालय के परिसर में स्थित बार एसोसिएशन रूम में तीन महत्वपूर्ण कानूनी ग्रंथों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के  मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री शील नागू ने आधिकारिक रूप से "भारतीय न्याय संहिता पर विवेचना और टिप्पणी", "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता पर विवेचना और टिप्पणी", और "भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर विवेचना और टिप्पणी" शीर्षक से तीन पुस्तकों का विमोचन किया।

इस अवसर पर विमोचन समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,  जस्टिस श्री अजय कुमार मित्तल द्वारा की गई। ये ग्रंथ श्री रविंद्र खंडेलवाल, श्री कमलजीत दहिया, श्रीमती अनु सिंह और श्री वरुण चुघ के सह-लेखन में तैयार किए गए।

इस अवसर पर अपने भाषण में जस्टिस श्री शील नागू ने इन नए कोडों को न्याय, समानता और कानून के शासन के सिद्धांतों को अभिव्यक्त करने वाली एक न्यायिक प्रणाली की ओर एक कदम बताया। उन्होंने कहा  कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम न केवल विधायी अपडेट का प्रतीक हैं, बल्कि कानूनी ढांचे के पूर्ण परिवर्तन का प्रतीक हैं जो साइबर अपराध, भीड़ हिंसा और आतंकवाद जैसी आधुनिक चुनौतियों का समाधान करते हैं।

जस्टिस श्री अजय कुमार मित्तल ने कानूनी सुधारों की समयोचितता और प्रासंगिकता की सराहना की, और इन नए कानूनों की जटिलताओं के माध्यम से कानूनी पेशेवरों को शिक्षित करने और मार्गदर्शन करने में इन पाठों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया।

इस कार्यक्रम का संचालन हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री जसदेव सिंह बराड़ और  मानद सचिव श्री स्वर्ण सिंह तिवाना ने किया।  इस अवसर पर  बार एसोसिएशन के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

श्री के के खंडेलवाल, जो हरियाणा कैडर के 1985 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत स्काउट्स और गाइड्स के राष्ट्रीय आयुक्त हैं, ने कानूनी, प्रबंधन, और सांस्कृतिक विषयों पर तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनकी व्यापक रचनाएं कानून के विभिन्न क्षेत्रों में समझ और अनुप्रयोग में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

क्रमांक -2025

Sunday, December 22, 2024

हरियाणा सरकार का अन्नदाता हित में एक और बड़ा कदम

24 फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का किया ऐलान

चंडीगढ़: 22 दिसंबर 2025: (मीडिया लिंक रविंद्र//हरियाणा स्क्रीन)::

हरियाणा सरकार ने किसानों के हित  में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद के लिए अधिसूचना जारी की है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना का उद्देश्य किसानों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।

उल्लेखनीय  है कि  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किसानों के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए एमएसपी के तहत दस अतिरिक्त फसलों की खरीद की घोषणा की गई थी। इन फसलों में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और ग्रीष्मकालीन मूंग शामिल हैं। ये फसलें अब उन 14 फसलों की सूची में शामिल हो जाएंगी, जिनकी एमएसपी पर खरीद पहले से ही की जा रही है। इनमें धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना जैसी महत्वपूर्ण खाद्य और नकदी फसलें शामिल हैं।

यह अधिसूचना केंद्र सरकार की एमएसपी नीति के अनुरूप है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी अधिसूचित फसलों की खरीद सरकार द्वारा घोषित एमएसपी पर की जाए। इसके अलावा, गन्ने की खरीद एमएसपी के समान एक उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) पर जारी रहेगी।

सभी अधिसूचित फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर केवल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत पात्र किसानों से की जाएगी। यह कदम किसानों को उनकी उपज के लिए गारंटीकृत मूल्य प्रदान करेगा, उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उनकी मेहनत को पुरस्कृत किया जाए।

हरियाणा सरकार कृषक समुदाय का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उनकी उपज उचित मूल्य पर खरीदी जाए, जिससे किसानों और कृषि अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ हो।

क्रमांक - 2024

Friday, October 11, 2024

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अतिथि व्याख्यान आयोजन

 श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के "काय चिकित्सा विभाग" द्वारा विश्व मानसिक  स्वास्थ्य दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमा और मुख्य वक्ता

मानसिक स्वास्थ्य की हर व्यक्ति को आवश्यकता- प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान

चंडीगढ़ , 11 अक्टूबर  - श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के "काय चिकित्सा विभाग" द्वारा विश्व मानसिक  स्वास्थ्य दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमा और मुख्य वक्ता जामनगर आईटीआरए काय चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मंदीप गोयल रही।

 कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि आज संसार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे मानसिक स्वास्थ्य की अवश्यकता न हो। हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति मानसिक बीमारी से ग्रस्त है उसका कारण लाइफ स्टाल में हो रहा बदलाव है। मानसिक विकारों में सोच, भावनात्मक और व्यवहार में भारी गड़बड़ी होना है। वैसे मानसिक विकार कई तरह के होते है। प्रभावी रोकथाम और उपचार भी मौजूद है मगर अधिकांश लोग इससे अनभिज्ञ ही रहते है जिसकी वजह से व्यक्ति को जान का जोखिम उठाना पड़ता है। तनाव प्रबंधन का अभ्यास करना और जरूरत पड़ने पर सहायता लेना स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

 मुख्य वक्ता डॉ. मंदीप ने कहा कि वर्तमान समय में 60 प्रतिशत जनसंख्या कार्यशील है, हर सात में से एक युवा मानसिक रोग से ग्रसित है जिसका मुख्य वजह भय, तनाव, कार्य संतुलन का न बनना और अधिक महत्वाकांक्षाओं को करने का संघर्ष है। उन्होंने मानसिक तनाव से उत्पन्न होने वाले गंभीर रोगों के प्रारंभिक लक्षणों जैसे चिंता, क्रोध, अवसाद, भय और चिकित्सा को विस्तार से बताया। इसके साथ ही मानस समस्याओं में बचाव के लिए व्यक्ति को जीवन शैली में बदलाव, प्रतिदिन योगासन एवं प्राणायाम और सदाचार का जीवन शैली में प्रयोग करना चाहिए और विषय विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कृष्ण कुमार जाटियान, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. जेके पंडा, प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना, काय चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा लांबा, सहायक प्रो. डॉ. नीलम व अन्य अध्यापक गण भी मौजूद थे।

क्रमांक -2024

Tuesday, September 10, 2024

अंतर-राज्यीय सीमा पर समन्वय के लिए बैठक ....

हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा पड़ोसी राज्यों के साथ चुनाव को लेकर अंतर-राज्यीय सीमा पर समन्वय के लिए बुलाई गई बैठक ....

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी  चौकसी

14 करोड़ रुपये की अवैध शराबमादक पदार्थनकदी  अन्य कीमती वस्तुएं जब्त

435 उड़न दस्ते और 377 स्टेटिक सर्विलांस टीमें गठित

चंडीगढ़, 10 सितंबर 2024: (मीडिया लिंक रविन्द्र//हरियाणा स्क्रीन)::

हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा पड़ोसी राज्यों के साथ चुनाव को लेकर अंतर-राज्यीय सीमा पर समन्वय के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान राज्य में व्यापक चुनाव तैयारियों और कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी।

बैठक के दौरान डॉ. प्रसाद ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक प्रदेश में कुल 14 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। जब्त किए गए सामान में  10.45 लाख रुपये की नकदी, 2.44 लाख लीटर शराब, 436.55 लाख रुपये की 2,079 किलोग्राम ड्रग्स, 30.5 किलोग्राम कीमती धातु और 134.98 लाख रुपये मूल्य का अन्य कीमती सामान जब्त किया है।

मुख्य सचिव ने बताया कि कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पूरे राज्य में 435 उड़न दस्ते और 377  स्टेटिक सर्विलांस टीमें (एस.एस.टी.) गठित की गई हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध पदार्थों, बिना लाइसेंस वाले हथियारों और आपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों की आवाजाही को रोकने के लिए सीमा बिंदुओं पर 133 अंतर-राज्यीय नाके स्थापित किए गए हैं। हरियाणा में शराब, ड्रग्स और अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए अतिरिक्त 140 अंतर-राज्यीय नाके भी लगाए गए हैं।

डॉ. प्रसाद ने बताया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह से नियंत्रण में है। सुरक्षा बलों के लिए रसद और आवास व्यवस्था के समन्वय के लिए प्रत्येक जिले में डीएसपी रैंक के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने 96 बिना लाइसेंस वाले हथियार और 113 कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा, चुनाव की घोषणा के बाद से 176 घोषित अपराधी, 129 बेल जंपर और 210 वारंट वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

डॉ. प्रसाद ने कहा कि चुनाव से 48 घंटे पहले किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को हरियाणा में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ लगती अंतर-राज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और 133 अंतर-राज्यीय नाके लगाए गए हैं ताकि कोई भी आपराधिक तत्व या अनधिकृत सामग्री हरियाणा में प्रवेश न कर सके।

बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा, सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक मित्तल, आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री अशोक मीणा तथा पुलिस और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

क्रमांक 2024

Friday, August 16, 2024

दो वर्षीय डिप्लोमा

 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज में भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों- दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन....

चंडीगढ़: 16 अगस्त 2024: (मीडिया लिंक रविन्द्र//हरियाणा स्क्रीन)::

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज में भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों- दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन की रिक्त सीटों पर सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो गया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2024-2025 में दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज की रिक्त पांच सीटों तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन की रिक्त एक सीट पर प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थी 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओपन/फिजिकल काउंसलिंग 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

एक अन्य समाचार के अनुसार ,महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित बीटेक-दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

क्रमांक -2024

Tuesday, July 23, 2024

अंबाला शहर के विकास को लेकर मंत्री की प्रशासन को दोटूक

अंबाला शहर का चौतरफा विकास करो पैसे की कमी नहीं आने देंगें 

अंबाला शहर की सड़कों,गलियों, स्ट्रीट लाइटों को जल्द दुरुस्त करें:असीम गोयल नन्यौला

*कहा , राज्य सरकार की ओर पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी

*कोताही बरतने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


चंडीगढ़: 23 जुलाई 2024: (के के सिंह//हरियाणा स्क्रीन डेस्क):: 

हरियाणा के महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंबाला शहर की सड़कों , गलियों , स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द दुरुस्त करें , राज्य सरकार की ओर से पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी ने जान-बूझकर अपने कार्य में कोताही बरती तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

श्री गोयल आज चंडीगढ़ में अंबाला शहर के स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता , निदेशक श्री यशपाल समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अम्बाला शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाए , इसके अलावा सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटें भी ठीक की जाएं ताकि स्थानीय निवासियों को आने -जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है। अंबाला शहर की सफ़ाई व्यवस्था सही नहीं होगी तो गंदगी के कारण जहाँ सीवरेज जाम होने की समस्या पैदा हो सकती है वहीं बीमारियां फैलने की आशंका बन जाती है।

उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के निवासियों को सुविधा देने के लिए वे हर संभव कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को शहर की खराब एवं पुरानी स्ट्रीट लाइटें ठीक करने तथा आवश्यकता अनुसार नई लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए। श्री असीम गोयल नन्यौला ने शहर की टूटी सड़कों एवं गलियों की जल्द से जल्द मरम्मत करने तथा जहां जरुरत हो वहां पर नई बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अंबाला शहर में महाराजा अग्रसेन , नेता जी सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य महापुरुषों के स्टेच्यू लगाए जाने के मामले में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की और इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए।

Thursday, July 18, 2024

कल्पना चावला मेडिकल कालेज की छात्रा को मिली शाबाशी

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिया आशीर्वाद 
चंडीगढ़ : 18 जुलाई 2024: (के के सिंह//हरियाणा स्क्रीन डेस्क)::

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। यह एक ऐसा सिद्ध मंत्र है जिसे सदियों से बार बार आज़माया जा चूका है। मेहनती लोगों का सफलता के साथ हमेशां ही गहरा संबंध रहा है। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज करनाल की छात्रा को मिली शाबाशी  सबूत है कि मेहनत आपके नाम को बहुत ऊंचा ले जाती है।  आपके नाम के साथ आपके माता पिता और देश का नाम भी रौशन होता है। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब पारदर्शी तरीके से युवाओं को मिल रही हैं सरकारी नौकरियां। बिना किसी मुश्किल के। गरीब के बच्चे भी एचसीएस जैसे पदों पर बिना पर्ची बिना खर्ची के हो रहे हैं नियुक्त। मुख्यमंत्री ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के करीब 300 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर इन छात्रों के चेहरों पर आई चमक का कोई जवाब ही नहीं था। 

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह भी बहुत ही स्पष्ट तरीके से कहा कि हरियाणा प्रदेश में पारदर्शी तरीके से युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं और प्रदेश में एक ऐसा वातावरण तैयार हुआ है जिसमें गरीब के बच्चे भी अब एचसीएस ऑफिसर व पुलिस विभाग में इंसपेक्टर के पदों पर नियुक्त हो रहे हैं। प्रदेश में बदले इस वातावरण से युवाओं में एक आस जगी है कि अब उन्हें मेहनत के बल पर सरकारी नौकरी मिल सकती है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत के साथ-साथ कोचिंग सेंटरों में भी ट्रेनिंग ले रहे हैं और यह विश्वास जगा है कि अब लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी जीवन में आगे बढऩे का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर भी कड़ा प्रहार किया गया है। भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर बड़े से बड़े अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जा रहा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल के सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थेे। मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं व बारहवीं कक्षा में राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले करीब 300 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ-साथ स्कूलों में भी बड़ा बदलाव करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अच्छे शिक्षक होते हैं क्योंकि वे कई टेस्ट पास करके अध्यापक बनते हैं। सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में भी निरंतर सुधार किया जा रहा है और केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति बनाई गई है। हरियाणा सरकार भी नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन कर रही है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 किलोमीटर के क्षेत्र में एक महिला कॉलेज की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रदेश में करीब 35 महिला कॉलेज खोले गए हैं ताकि बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पड़े और वे शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप आउट न रहे, इसके लिए समय समय पर शिक्षा विभाग समीक्षा करता रहता है और जहां बच्चे स्कूल से ड्रॉप आउट मिलते हैं, उस क्षेत्र में जाकर शिक्षक दोबारा से बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाने के लिए बच्चे के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी प्रेरित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ें, सफलता उनके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि करनाल की बेटी कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में पंहुचकर न केवल करनाल व हरियाणा प्रदेश बल्कि भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और मुझे बताते हुए खुशी है कि आज उनके नाम पर हरियाणा सरकार द्वारा कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे भी जीवन में जो भी कुछ बनना चाहते हैं, बन सकते हैं, मगर इसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम, अनुशासन और समय की महत्ता को समझना होगा।

इस मौके को यादगारी बनाते हुए स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री से संवाद भी किया। यह एक ऐतिहासिक आत्मीयता थी। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा भी बहुत ज़ोरदार ढंग से दी। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से संवाद करते हुए सोनीपत जिले की निशु ने आदर्श विद्यार्थी के गुणों के बारे में सवाल पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री ने बड़ी सहजता से विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आदर्श विद्यार्थी वह होता है, जो अपने कर्म को महत्व देता है और अपने लक्ष्य को निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ता है। इसी प्रकार से रेवाड़ी की एकता ने अंग्रेजी के महत्व के बारे में सवाल पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री का कहना था कि जीवन में आगे बढऩे के लिए केवल अंग्रेजी ही जरूरी नहीं है, हिन्दी हमारी मातृभाषा है, इससे भी हम आगे बढ़ सकते हैं। बशर्ते हमें भाषा का पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है और हमें अपनी मातृभाषा से प्यार करना चाहिए। आज के समय में तो बड़े से बड़े पदों के लिए, शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा शुरू हो गई है।

इस मौके पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमेन डॉ. वी.पी यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एन. के. गर्ग, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कुल मिला कर यह एक यादगारी कार्यक्रम रहा जिसमें विकास की चर्चा के साथ साथ भावुकता जगाने वाली बातें भी हुईं जिन्होंने दिल को छू लिया। ।